सीवान : गुरुवार को नगर पर्षद की नवनिर्वाचित सभापति सिंधु सिंह ने नगर पर्षद पहुंच कर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने मौजूद नवनिर्वाचित सभापति व उपसभापति समेत अन्य पार्षदों सहित सांसद व विधायक को फूलमाला पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सभापति सिंधु सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन फीटा काट कर किया. सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि शहरवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगी.
नगर पर्षद क्षेत्र के तमाम नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता होगी. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ यहां का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाते हुए एक नया आयाम दिया जायेगा. सभी पार्षदों को साथ लेकर चलेंगे. शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही जल निकासी की व्यवस्था समेत सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि नगर को स्वच्छ-सुंदर बनाये रखने के लिए कार्य करने की जरूरत है
ताकि सीवान स्वच्छ और सुंदर नजर आये. नगर के विकास के लिए हमेशा सहयोग करूंगा. इस दौरान पूर्व पार्षद धनंजय सिंह को भी लोगों ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर उपसभापति बबलू साह, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, प्रो.अभिमन्यु सिंह, शंभुशरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.