चिंताजनक. व्यवसायी के पिता ने पुलिस पर लगाया हत्या करने का आरोप
Advertisement
व्यवसायी को गिरफ्तार कर बेरहमी से पीटा
चिंताजनक. व्यवसायी के पिता ने पुलिस पर लगाया हत्या करने का आरोप सीवान : किसी कुख्यात अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस अगर पिटाई करती है, तो बात कुछ समझ में आती है. लेकिन किसी निर्दोष व्यवसायी को बेवजह पकड़ कर बेरहमी से पुलिस द्वारा पिटाई करना समझ से बाहर है. नगर थाने के थानाध्यक्ष […]
सीवान : किसी कुख्यात अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस अगर पिटाई करती है, तो बात कुछ समझ में आती है. लेकिन किसी निर्दोष व्यवसायी को बेवजह पकड़ कर बेरहमी से पुलिस द्वारा पिटाई करना समझ से बाहर है. नगर थाने के थानाध्यक्ष पर एक पिता ने ऐसा ही आरोप लगाते हुए पुलिस पर अपने पुत्र को बेवजह गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही है.
नगर थाने की पुलिस ने रामनगर न्यू सीवान सुगर मिल के समीप के रहने वाले दिनेश सिंह के पुत्र योगेश कुमार सिंह उर्फ टटू को मंगलवार को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया. योगेश ने बताया कि पुलिस उसे नगर थाने ले गयी तथा बेरहमी से पूरे शरीर पर लाठियों से जम कर पिटाई की. उसने बताया कि करीब दो घंटे पिटाई किये जाने के बाद जब वह बेहोश हो गया,
तो उसे पुलिस कस्टडी में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसने बताया कि सांस लेने में परेशानी हो रही है. इधर, योगेश के पिता दिनेश सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने उनके घर में बिना वजह के घुस कर मारपीट की थी, जिसका हमलोगों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में हमलोगों पर एक झूठा मुकदमा भी किया. दिनेश सिंह ने आरोप लगाया कि नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पांच लाख रुपये मुकदमे को खत्म करने के लिए मांग कर रहे थे. वे धमकी दे रहे थे कि पैसे नहीं दिये, तो ऊपर से आदेश आया है कि तुम लोगों को बरबाद कर देना है. उन्होंने बताया कि संघमित्रा स्कूल के पास उनके पुत्र की पांच कट्ठा जमीन है. उस जमीन को एक आदमी ने फर्जी तरीके से लिखा लिया है. उस जमीन को छोड़ने के लिए पुलिस दबाव दे रही थी. नहीं, तो पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र पर कोई मुकदमा नहीं है. पुलिस ने बिना वजह गिरफ्तार कर उसकी पिटाई की है. इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक सह प्रभारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि व्यवसायी की गिरफ्तारी की उनको जानकारी नहीं है. नगर थाने की पुलिस द्वारा व्यवसायी की पिटाई क्यों की गयी है. इस बात की भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को गंभीरता से देखता हूं. इधर, नगर थाने की पुलिस व्यवसायी को पुलिस कस्टडी में उपचार के लिए पीएमसीएच ले गयी.
पूछताछ के लिए लिया गया था हिरासत में
मुफस्सिल थाने के एक मामले में योगेश सिंह को गिरफ्तार किया गया था. नगर थाने में भी उसके एक-दो मामले थे. उसी मामले में पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया था. परिजनों का बेरहमी से पिटाई किये जाने व रुपये मांगने का आरोप बेबुनियाद व गलत है.
सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement