ट्रक के खलासी पर फेंका तेजाब

बसंतपुर : मुख्यालय के महादेव धर्मकांटा परिसर में खड़े ट्रक के खलासी पर बुधवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोये अवस्था में तेजाब फेंक दिया. इस घटना में ट्रक का खलासी गंभीर रूप से झुलस गया. उसके चीखने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद झुलसे हालत में आनन-फानन में इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:11 AM

बसंतपुर : मुख्यालय के महादेव धर्मकांटा परिसर में खड़े ट्रक के खलासी पर बुधवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोये अवस्था में तेजाब फेंक दिया. इस घटना में ट्रक का खलासी गंभीर रूप से झुलस गया. उसके चीखने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद झुलसे हालत में आनन-फानन में इलाज के लिए लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि पंजाब के लुधियाना जिले के हठुर थाने के रसूलपुर गांव का कर्मजीत सिंह खलासी का कार्य करता है. बुधवार की रात बसंतपुर मुख्यालय स्थित महादेव धर्मकांटा पर ट्रक को खड़ा कर सोया था. इसी दरम्यान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं तेजाब फेंकने वाला अंधेरे का फायदा उठा कर चलता बना. खलासी के छटपटाने व चीखने की आवाज पर धर्मकांटा के कर्मी मौके पर पहुंचे और खलासी को पीएचसी पर लाये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया.

पीएचसी में पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने घायल से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना में घायल खलासी के दोनों पैर व एक हाथ बुरी तरह जल गये थे. खलासी ने बताया कि बुधवार की रात बसंतपुर के महादेव धर्मकांटा पर ट्रक लगा कर बोनट पर सोया था. तभी रात के लगभग 10.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया व फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना में खलासी के हाथ-पैर बुरी तरह जले
मुख्यालय स्थित धर्मकांटा परिसर की है घटना
लुधियाना के हठुर थाने के रसूलपुर गांव का रहने वाला है पीड़ित

Next Article

Exit mobile version