22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

गुठनी : थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेक पोस्ट से पुलिस ने 90 बोतल यूपी निर्मित शराब और स्प्लेंडर बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को यूपी की ओर से बाइक पर दो पेटी शराब लेकर दो व्यक्ति आ रहे थे. इसी दरम्यान उनकी नजर जांच कर रही पुलिस पर पड़ी, यह […]

गुठनी : थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेक पोस्ट से पुलिस ने 90 बोतल यूपी निर्मित शराब और स्प्लेंडर बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को यूपी की ओर से बाइक पर दो पेटी शराब लेकर दो व्यक्ति आ रहे थे. इसी दरम्यान उनकी नजर जांच कर रही पुलिस पर पड़ी, यह देख वे लोग भागने लगे, परंतु पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. चौकी इंचार्ज जनार्दन सिंह ने बताया कि दोनों के पास 90 बोतल यूपी निर्मित बंटी-बबली शराब बरामद की गयी है. साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

थानाप्रभारी मो अकबर ने बताया गिरफ्तार धंधेबाजों में यूपी के मईल थानाक्षेत्र के भठ्ठा चौराहा निवासी रामलाल गोड़ का पुत्र रामभरोसा गोड़ व रघुनाथपुर निवासी बद्रीनारायण मिश्र का पुत्र बलदेव मिश्र बताये जाते हैं. दोनों यूपी से शराब लेकर रघुनाथपुर जा रहे थे.

आंदर के चार शराबी भेजे गये जेल : मैरवा . पुलिस ने नौतन मोड़ पर गश्ती के दौरान एक बोलेरो पर सवार चार शराबियों को पकड़ कर जेल भेज दिया. चारों युवक आंदर थाने के भवराजपुर गांव के हैं. सभी यूपी से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस को देख उनके होश उड़ गये, परंतु मुंह की दुर्गंध ने उन्हें पकड़ में ला दिया. बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें अंगरेजी शराब की बोतल मिली. पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया. पुअनि संजय कुमार सिंह ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें