सावन को लेकर बाजारों में शुरू हुई चहल-पहल
सीवान : सावन को लेकर बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. क्योंकि 10 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है. इसको लेकर बाजार में गेरूआ रंग के एक-से-एक टी-शर्ट, पैंट, पोस्टल टी-शर्ट, कुर्ता सहित अन्य फैंसी कपड़ाें की बिक्री हो रही है. साथ ही कई डिजाइनों में गमछा भी बाजार में आ गया […]
सीवान : सावन को लेकर बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. क्योंकि 10 जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है. इसको लेकर बाजार में गेरूआ रंग के एक-से-एक टी-शर्ट, पैंट, पोस्टल टी-शर्ट, कुर्ता सहित अन्य फैंसी कपड़ाें की बिक्री हो रही है. साथ ही कई डिजाइनों में गमछा भी बाजार में आ गया है. नगर के राजेंद्र पथ, जेपी चौक,
शहीद सराय, सब्जी मंडी सहित अन्य स्थानों पर दुकानें सज गयी हैं.लोग देवघर भी जाने लगे हैं. इस बार कई वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा. माह के पहले दिन ही सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने भक्त उमड़ेंगे. साथ ही आखिरी सोमवार को ही रक्षा बंधन पड़ रहा है. पंडित कहते हैं कि इस संयोग में भगवान शिवजी की आराधना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसके पूर्व के वर्ष में केवल चार ही सोमवार पड़ते रहे हैं. पंडितों के मुताबिक प्रथम सोमवारी 10 जुलाई, दूसरी 17, तीसरी 24, चौथी 31 और पांचवीं सोमवारी सात अगस्त को पड़ रही है. इस दिन लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ेगी.