युवती के बड़े पिता व बड़ी मां ने गला दबा की हत्या
भगवानपुर हाट : महम्मदपुर गांव में बीती रात एक युवती का गला उसके बड़े पापा एवं उनकी पत्नी द्वारा घोंट कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. युवती की मां उर्मिला कुंवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने कहा है कि मेरी अनुपस्थिति का फायदा उठा कर मेरी बेटी किरण […]
भगवानपुर हाट : महम्मदपुर गांव में बीती रात एक युवती का गला उसके बड़े पापा एवं उनकी पत्नी द्वारा घोंट कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. युवती की मां उर्मिला कुंवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने कहा है कि मेरी अनुपस्थिति का फायदा उठा कर मेरी बेटी किरण की हत्या मेरे जेठ हरिकिशोर सिंह व जेठानी अनिता देवी ने कर दी है.
जब मेरे मायके में सूचना मिली, तो मैंने घर आकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची, तो शव को पलंग पर लेटा हुआ पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की ने फांसी लगायी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.