सीवान : न्यायालय परिसर में मुकदमे की पैरवी करने आये पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पति हुसैनगंज थाना क्षेत्र का टिकरी निवासी विजय कुमार बताया जाता है. उसकी पत्नी नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी रामेश्वर प्रसाद की पुत्री सरिता देवी बतायी जाती है.
उसने स्थानीय नगर थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि मुकदमे की पैरवी के लिए एडीजे तीन के यहां आयी थी. इसी दौरान उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा. पति ने भी मामला दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाया है कि उसी कोर्ट में मुकदमे की पैरवी करने आया था, तो पत्नी देखते ही छाता से मारने लगी.