जज पर हमला करनेवाले दो युवकों की हुई पहचान

सीवान : न्यायिक पदाधिकारी पर जनलेवा हमला और लूट की घटना में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज के साथ ही दो अभियुक्तों पर वारंट करने का आवेदन सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद्र कुमार सिंह ने अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर गैर जमानतीय वारंट का आदेश निर्गत करने का आदेश दे दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:22 AM

सीवान : न्यायिक पदाधिकारी पर जनलेवा हमला और लूट की घटना में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज के साथ ही दो अभियुक्तों पर वारंट करने का आवेदन सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद्र कुमार सिंह ने अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर गैर जमानतीय वारंट का आदेश निर्गत करने का आदेश दे दिया है.

मालूम हो कि सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर के पास बदमाशों ने एसीजेएम आठ अखौरी अभिषेक सहाय पर चाकू से जानलेवा हमला कर दस हजार रुपये लूट लिये थे. इस घटना के बाद एसीजेएम आठ अखौरी अभिषेक सहाय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश राय से मिल कर घटना की जानकारी दी. जिला जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की सूचना उच्च न्यायालय को दी तथा घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन एसपी के यहां भेजा.

एसपी के आदेश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इधर, थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दरोगा यादव के पुत्र संतोष यादव व मंतोष यादव के खिलाफ न्यायालय में वारंट के लिए आवेदन दिया गया. इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. छापेमारी जारी है.

शीघ्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version