बिहार : सीवान के बसंतपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

सीवान : बिहार के सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही में शराब को ले छापेमारी करने गयी पुलिस पर चोरी छिपे शराब बेचने वाले कारोबारी के परिजनों ने हमला बोल दिया. इस घटना में तीन एसआइ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस सूचना के बाद भगवानपुर व नबीगंज ओपी की पुलिस भी मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:55 PM

सीवान : बिहार के सीवान में बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही में शराब को ले छापेमारी करने गयी पुलिस पर चोरी छिपे शराब बेचने वाले कारोबारी के परिजनों ने हमला बोल दिया. इस घटना में तीन एसआइ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस सूचना के बाद भगवानपुर व नबीगंज ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची. तब तक कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस ने भाग रहे एक कारोबारी को दबोच लिया. इसके बाद आरोपी के घर पर मौजूद स्कूटी, दो बाइक की डिक्की व वैगनार कार में करीब 40 कार्टून शराब बरामद कर लिया. पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर थाने लायी. वहीं घायल पुलिस कर्मियों का स्थानीय पीएचसी में इलाज करवाया.

बता दे कि बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के बगही निवासी सुरेश सिंह के घर पर शराब बरामदगी के लिए छापामारी करने पहुंची. थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया की पुलिस गाड़ी देखते ही सुरेश सिंह के घर के लोग लाठी, भाला, गड़ास के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. हमले में थाने के एक सअनी व तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायल होने के बाद भी वे टस से मस नहीं हुये. उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी.

इधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भगवानपुर हाट व नबीगंज ओपी पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस फोर्स के पहुंचते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. यह देख पुलिस ने भाग ने एक कारोबारी शत्रुध्न सिंह को दबोच लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार शराब कारोबारियों ने पुलिस के वाहन को भी फूंकने का प्रयास किया. तब तक पुलिस बल वहां पहुंच गयी और वह कामयाब नहीं हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर रही है. शीघ्र उनकी गिरफ्तारी भी की जायेगी. घायल पुलिस कर्मियों का बसंतपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें… बिहार : सीवान में 4.22 लाख नगदी के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार, जदयू का झंडा लगा स्कार्पियो भी जब्त

Next Article

Exit mobile version