50 महिलाओं के बीच गैस सिलिंडर व रेगुलेटर बंटे
सीवान. पचरुखी प्रखंड क्षेत्र की महुआरी पंचायत स्थित पकड़ी बंगाली गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंचायत समिति सदस्य मालती देवी की मौजूदगी में 50 बीपीएल महिलाओं को साक्षी सुंदर गैस एजेंसी द्वारा गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया बलिस्टर सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में […]
सीवान. पचरुखी प्रखंड क्षेत्र की महुआरी पंचायत स्थित पकड़ी बंगाली गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंचायत समिति सदस्य मालती देवी की मौजूदगी में 50 बीपीएल महिलाओं को साक्षी सुंदर गैस एजेंसी द्वारा गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया बलिस्टर सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की. वितरण के दौरान 50 बीपीएल महिलाओं को गैस सिलिंडर व रेगुलेटर प्रदान किया गया. लाभुकों में नीतू देवी, सोनी देवी, राजकुमारी देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे.