मेंहदार व सोहगारा में उमड़ पड़ा भक्तों का सैलाब
सीवान : सावन की दूसरी सोमवारी को शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे. सुबह से दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का जत्था मंदिरों में पहुंचने लगा था. जलाभिषेक के लिए भक्तों में होड़ लगी रही. मंदिर का पट खुलते ही घंटा-घड़ियाल और जयकारे से गूंजने लगे. नगर के महादेवा रोड स्थित पंचमुखी शिवमंदिर, सिसवन […]
सीवान : सावन की दूसरी सोमवारी को शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठे. सुबह से दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का जत्था मंदिरों में पहुंचने लगा था. जलाभिषेक के लिए भक्तों में होड़ लगी रही. मंदिर का पट खुलते ही घंटा-घड़ियाल और जयकारे से गूंजने लगे.
नगर के महादेवा रोड स्थित पंचमुखी शिवमंदिर, सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भारी भीड़ रही. इस दौरान बैद्यनाथ धाम जाने के पूर्व कांवरियों के जत्थे ने भी मंदिर में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की गयी थी. वहीं, लोगों ने इस दौरान मंदिर परिसर में भांग, धतूरा, बेलपत्र, माला, फूल, दूध आदि चढ़ा कर पूजा-अर्चना की.
हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से दिन भर शिवालय गूंजते रहे. जैसे -जैसे समय बीत रहा था, वैसे-वैसे शिव भक्तों का काफिला ‘बोल-बम, हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ रहा था. कोई पैदल चल रहा था, तो कोई बाइक, टेंपो, कार, जीप पर सवार होकर बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पुजारी रामेश्वर उपाध्याय कहते हैं कि पूरे सावन और खासकर सोमवार को शिव आराधना का विशेष महत्व है.
सच्चे मन से अगर भोले भंडारी की पूरे रीति के अनुसार आराधना, जलाभिषेक व रुद्राभिषेक की जाये, तो शिवभक्तों की हर मनोवांछित कामना जल्द पूरी होती है. शिव आराधना कर घर लौट रहीं उर्मिला, उषा गुप्ता, कविता चौधरी का कहना है कि यूं तो हर दिन ही घर में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन सावन महीने में विशेष रूप से मंदिर में आकर ही शिव आराधना करते हैं.
अपने पति, बच्चों व पूरे परिवार के सदस्यों की दीर्घायु, निरोग, घर में सुख-शांति और वैभव की कामना के लिए पहली सोमवारी की उपवास (व्रत) रख रही. सुषमा देवी का कहना है कि मैं प्रत्येक सावन में हरेक सोमवार को व्रत रख कर शिव-पार्वती की आराधना करती हूं.