कैदी के फरारी मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

सीवान : सेशन कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात बांग्लादेशी कैदी मो़ राजा मियां उर्फ तुरन की फरारी के मामले की गाज वहां तैनात दो पुलिस कर्मियों पर गिर गयी है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने हवलदार राजेश प्रसाद व सिपाही प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही सेशन कोर्ट के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 9:52 AM

सीवान : सेशन कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात बांग्लादेशी कैदी मो़ राजा मियां उर्फ तुरन की फरारी के मामले की गाज वहां तैनात दो पुलिस कर्मियों पर गिर गयी है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने हवलदार राजेश प्रसाद व सिपाही प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही सेशन कोर्ट के प्रभारी एसआइ विनोद कुमार सिंह से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यो न उन पर विभागीय कार्रवायी की जाये. 14 जून को जेल में बंद राजा मियां सेशन कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी निकाल कर भागने में सफल हो गया था. इसके बाद जांच में दोनों पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आने पर एसपी ने दोनों को निलंबित किया है.

Next Article

Exit mobile version