मखदूम सराय के आश्रम में लाखों की चोरी
आश्रम की चहारदीवारी फांद चोरों ने दिया घटना को अंजाम सीवान : नगर थाने के मखदूम सराय स्थित प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के आश्रम में शुक्रवार की रात चोरों ने पहली मंजिल के एक कमरे का ताला काट कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. आश्रम के लोगों ने बताया कि चोर […]
आश्रम की चहारदीवारी फांद चोरों ने दिया घटना को अंजाम
सीवान : नगर थाने के मखदूम सराय स्थित प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के आश्रम में शुक्रवार की रात चोरों ने पहली मंजिल के एक कमरे का ताला काट कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. आश्रम के लोगों ने बताया कि चोर 13 हजार नकदी सहित अाभूषण व कीमती सामान को चुरा ले गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मालूम हो कि शहर में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ला स्थित ओम शांति भवन में प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माउंट आबू की शाखा है.
इस आश्रम शुक्रवार की देर रात प्रार्थना के बाद आश्रम के लोग निचले तल पर सोने चले गये. रविवार की सुबह छह बजे जब लोग ऊपर पहुंचे, तो कमरे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये. अंदर जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. आश्रम में रहने वाले लोगों के अनुसार ताला तोड़ कर 32 इंच का कलर एलइडी, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल व 1300 नकदी की चोरी हुई है.
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि आश्रम की बाउंड्री फांद कर ऊपरी तल्ले में चढ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच की. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अभी तक चोरी का आवेदन नहीं मिला है.