बस से गिर कर छात्र हुआ घायल
कंडक्टर पर किराये को ले कहासुनी के बाद फेंकने का लगाया आरोप सीवान : सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बरहनी चंवर के समीप बस से कोचिंग के छात्र के गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को छात्रों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया. वहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर […]
कंडक्टर पर किराये को ले कहासुनी के बाद फेंकने का लगाया आरोप
सीवान : सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर बरहनी चंवर के समीप बस से कोचिंग के छात्र के गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को छात्रों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया. वहां से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल छात्र बड़हरिया प्रखंड के बालापुर गांव के नागेंद्र मांझी का पुत्र संदीप मांझी बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में छात्र सदर अस्पताल पहुंच गये. वहीं, बस चालक बड़हरिया स्टैंड में गाड़ी रोक कर भाग गया. वहीं, छात्रों का आरोप है कि बस के कंडक्टर से भाड़ा वसूली के दौरान कहासुनी हो गयी और उसके धक्का देने से गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये. कोचिंग आनेवाले छात्र काफी संख्या में तीन भेड़िया गांव के समीप बस पर चढ़े थे.