डकैत निकला गिरफ्तार चोर
कामयाबी. जलालपुर में हुई डकैती में स्वीकारी संलिप्तता बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : बसंतपुर थाने के खोड़ीपाकड़ गांव में शनिवार की रात हुई लाखों की चोरी मामले में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये चोर ने कइयों के नाम बताये हैं. साथ ही पकड़े गये चोर ने दरौंदा थाने के जलालपुर कोनिया के मठिया में पिछले 17 जुलाई को हुई […]
कामयाबी. जलालपुर में हुई डकैती में स्वीकारी संलिप्तता
बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : बसंतपुर थाने के खोड़ीपाकड़ गांव में शनिवार की रात हुई लाखों की चोरी मामले में ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये चोर ने कइयों के नाम बताये हैं. साथ ही पकड़े गये चोर ने दरौंदा थाने के जलालपुर कोनिया के मठिया में पिछले 17 जुलाई को हुई भीषण डकैती में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मामले में गृहस्वामी रमेश यादव के बयान पर कांड संख्या 250/17 दर्ज की गयी है. बयान में कहा गया है कि शनिवार की रात सपरिवार खाना खा कर सोया था.
रात के करीब 2.30 बजे मेरे भैया उमेश यादव लघुशंका के लिए जग गये, तब उन्होंने घर से खटपट की आवाज सुनी. खटपट की आवाज पर वे दरवाजा खोलने गये, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था. चिल्लाने पर छत पर सोई मेरी भाभी ने दरवाजा खोला. तभी घर से एक व्यक्ति भागने लगा. लोगों ने भाग रहे चोर को पकड़ लिया. पकड़े गये चोर से पूछने पर उसने अपना नाम सारण जिले के मशरक थाने के मदारपुर सनकौली के कोरानुद्दीन का पुत्र अख्तर हुसैन बताया.
खोड़ीपाकड में हुई चोरी के मामले में प्राथमिकी
पकड़े गये चोर ने किये कई खुलासे
चोरी मामले में शामिल लोगों के नाम भी बताये
पुलिस कर रही पड़ताल
पकड़े गये चोर ने मलमलिया के मुन्ना सिंह, मंटू सिंह, पिंटू सिंह व नगवां के सद्दाम हुसैन, नीरज कुमार तथा दीपक कुमार को चोरी की घटना में शामिल होने की बात बतायी है. वहीं, उसने पिछले 17 जुलाई को दरौंदा के जलालपुर कोनिया के मठिया में हुई डकैती में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चोर को सोमवार को जेल भेज दिया गया. उसके द्वारा चोरी की घटना में शामिल लोगों के बताये नाम की जांच-पड़ताल की जा रही है.