जलाभिषेक करने गये चार कांवरियों की मौत
सीवान में पूजा से पहले स्नान करने गये दो युवक सरयू नदी में डूब गये. वहीं, मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक करने गये दो किशोरों की मौत हो तालाब में डूबने से हो गयी सीवान/ मुजफ्फरपुर . सावन की तीसरी सोमवारी पर पूजा करने गये चार कांवरियों की मौत डूबने से हो गयी़ सीवान में जल चढ़ाने […]
सीवान में पूजा से पहले स्नान करने गये दो युवक सरयू नदी में डूब गये. वहीं, मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक करने गये दो किशोरों की मौत हो तालाब में डूबने से हो गयी
सीवान/ मुजफ्फरपुर . सावन की तीसरी सोमवारी पर पूजा करने गये चार कांवरियों की मौत डूबने से हो गयी़ सीवान में जल चढ़ाने से पहले सरयू में नहाने के दौरान दो युवकों की जान चली गयी़ वहीं, मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने गये दो किशोरों की जान तालाब में डूबने से हो गयी़
सीवान जिले के गुठनी के सोहागरा धाम जल चढ़ाने के लिए केवटलिया सरयू नदी तट पर कांवरियों की टोली में से दो युवक स्नान के दौरान नदी में डूब गये. मृतकों में अमित सिंह व सोनू सिंहशामिल हैं. इधर, मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज परिसर स्थित तालाब में डूबने से दो कांवरियों की मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. दोनों की पहचान आेरिएंट क्लब प्रजापति ब्रह्माकुमारी गली निवासी मोहन साह के पुत्र विशाल कुमार और साधु साह के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार की सुबह निकले थे.
हादसे में दो श्रद्धालुओं की गयी जान
हाजीपुर (वैशाली) : मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीब स्थान शिवमंदिर में जलाभिषेक करने के बाद घर लौट रहे एक डाक कांवरिया की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी़
शेरपुर छतवारा पंचायत के छतवारा कपूर गांव निवासी छबीला सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन कुमार सोनपुर पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर स्थित गरीब स्थान गया था. लौटने के दौरान हादसा हुआ़ वहीं, लालगंज प्रखंड के बरौना गांव निवासी सेवानिवृत्त फौजी श्यामनंदन सिंह की 52 वर्षीया पत्नी चिंता देवी की रविवार की देर रात मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की गांव में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. वह पहलेजा से जल लेकर बाबा गरीबनाथ को जल चढ़ाने निकली थी.