उचक्कों ने महिला से उड़ाये 50 हजार रुपये

महाराजगंज : शहर के स्टेट बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रही महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी अमरनाथ प्रसाद की पत्नी सोनी देवी स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर पैदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:41 AM

महाराजगंज : शहर के स्टेट बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रही महिला से मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने 50 हजार रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी बाजार निवासी अमरनाथ प्रसाद की पत्नी सोनी देवी स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर पैदल घर जा रही थीं. इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने पॉलीथिन में रखे रुपये को छीनने का प्रयास करने लगे. रुपये छीनने के क्रम में सोनी देवी गिर गयीं.

एक उचक्के ने मोटरसाइकिल से उतर कर महिला से पॉलीथिन छीन ली. उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गये. सोनी देवी शोर मचाने लगी. अगल-बगल के लोग दौड़ कर आये, तब तक अपराधी भाग गये थे. महिला ने पाॅलीथिन में 50 हजार रुपये, पासबुक, आधार कार्ड होने की बात कही. सोनी देवी के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बनी रही मूकदर्शक
बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना बैंक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के समक्ष की बतायी जाती है. पीड़ित महिला जब रोती हुई बैंक के समीप पहुंची, तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस मूकदर्शक बने रहे. सोनी देवी रो रही थीं, लेकिन उनकी सुननेवाला कोई नहीं था. महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
हालांकि उन्होंने बताया कि मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version