डॉक्टर परची पर नहीं लिखते जेनेरिक दवा
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर कर रहे निर्देश का उल्लंघन सीवान : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को परची पर जेनेरिक दवा नहीं लिख रहे हैं. मरीजों को महंगी ब्रांडेड कंपनियों की दवा लिख रहे है. एमसीआइ का निर्देश है कि डॉक्टरों को मरीजों […]
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर कर रहे निर्देश का उल्लंघन
सीवान : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के स्पष्ट निर्देश के बावजूद जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को परची पर जेनेरिक दवा नहीं लिख रहे हैं. मरीजों को महंगी ब्रांडेड कंपनियों की दवा लिख रहे है.
एमसीआइ का निर्देश है कि डॉक्टरों को मरीजों की परची पर जेनेरिक सस्ती दवाओं को ही लिखना है. इस मामले में पिछले साल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिनशरों को स्पष्ट निर्देश भी जारी किया था. एमसीआइ ने इसके पहले डॉक्टरों को दवाओं के नाम वाले कैपिटल लेटर में माल्यूकुल के नाम के साथ लिखने का निर्देश दिया था, लेकिन एमसीआइ के इस निर्देंश को डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया. आज भी करीब 65 प्रतिशत गरीब मरीज पैसों की तंगी के कारण महंगी दवाओं के खरीदने से वंचित रह जाते हैं.
क्या कहते हैं सीएस
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से आज ही मुझे पत्र मिला है. इसके अनुपालन के लिए सभी चिकित्सकों को निर्देशित कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डॉ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान