रेड अलर्ट जारी, रखी जा रही चौकसी

सीवान : सूबे में सत्ता परिवर्तन को देखते हुए गृह विभाग द्वारा सूबे में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको देखते हुए जिले में भी रेड अलर्ट जारी करते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह के आदेश पर पूरे जिले में सतर्कता बरती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 3:57 AM

सीवान : सूबे में सत्ता परिवर्तन को देखते हुए गृह विभाग द्वारा सूबे में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसको देखते हुए जिले में भी रेड अलर्ट जारी करते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह के आदेश पर पूरे जिले में सतर्कता बरती जा रही है. सभी थानों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सघन जांच व पैट्रोलिंग के साथ ही पूरी सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है. सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस्तीफा देने और राजद के अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर राज्य में तनाव की आशंका जतायी जा रही है.

राज्य आइबी व सीआइडी स्पेशल सेल ने यह आशंका जतायी है कि बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव से तनाव की स्थिति हो सकती है. इस स्थिति में कुछ राजनीतिक संगठन व असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं. इस इनपुट के बाद राज्य के गृहविभाग ने सभी डीएम-एसपी को रेड अलर्ट जारी करते हुए पूरी सावधानी बरतने का आदेश दिया है. जिले में थानों के साथ ही बीडीओ व सीओ को भी साथ मिल कर क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखने व पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके और किसी तनाव की स्थिति में उस पर तुरंत काबू पाया जा सके. जिले के संदिग्ध इलाकों में विशेष नजर रखी जा रही है.

सीवान व महाराजगंज के एसडीएम व एसडीपीओे को भी स्थिति की मॉनीटरिंग का आदेश डीएम-एसपी ने दिया है. अधिकारी द्वय ने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर जिले में रेड अलर्ट जारी है. प्रशासन पूरी सतर्कता व निगरानी रख रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके.
मौजूदा घटनाक्रम पर गृह विभाग ने िकया सतर्क

Next Article

Exit mobile version