पीडीएस दुकान के स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
महाराजगंज : प्रखंड के देवरिया गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान का स्थानांतरण किये जान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पहुंचे प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी रवि कुमार का ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत की जन वितरण प्रणाली की दुकान गांव से करीब तीन किलोमीटर की […]
महाराजगंज : प्रखंड के देवरिया गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान का स्थानांतरण किये जान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. सूचना मिलते ही पहुंचे प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी रवि कुमार का ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत की जन वितरण प्रणाली की दुकान गांव से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है.
इससे लोगों को काफी कठिनाई होती है. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों को गांव में ही पैक्स से टैग कर दिया जाये. इसके बाद एमओ ने ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनीं. एमओ ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए जन वितरण प्रणाली दुकान को पैक्स में स्थानांतरित किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य शैलेश प्रसाद, ओम प्रकाश चौबे, नीरज कुमार, विकास कुमार, अशोक साह, देवरिया पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह व राम सुरेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.