दो शराब तस्करों के खिलाफ आरोप गठित
सीवान : विशेष न्यायाधीश सह एडीजे दो अवधेश कुमार दूबे की अदालत ने दो शराब तस्करों के खिलाफ आरोप गठित किया है.मालूम हो कि 19 जुलाई, 2016 को पचरुखी थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने पचरुखी कब्रिस्तान के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखी 20 बोतल देशी शराब जब्त की थी. इस […]
सीवान : विशेष न्यायाधीश सह एडीजे दो अवधेश कुमार दूबे की अदालत ने दो शराब तस्करों के खिलाफ आरोप गठित किया है.मालूम हो कि 19 जुलाई, 2016 को पचरुखी थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने पचरुखी कब्रिस्तान के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखी 20 बोतल देशी शराब जब्त की थी.
इस मामले में पचरुखी के ही धुपन यादव व नंदकिशोर साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.न्यायालय ने दोनों को आरोप का सारांश सुनाया. अब इस मामले में साक्ष्य प्रारंभ हो जायेगा.