सीजेरियन के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत
सीवान : मंगलवार को सदर अस्पताल में सीजेरियन के दौरान एक जच्चे-बच्चे की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम सविता देवी है, जो सराय थाने के बभनौली गांव के विक्की राम की पत्नी थी. परिजनों ने कहा कि सुबह में प्रसव पीड़ा होने पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मंगलवार की शाम […]
सीवान : मंगलवार को सदर अस्पताल में सीजेरियन के दौरान एक जच्चे-बच्चे की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम सविता देवी है, जो सराय थाने के बभनौली गांव के विक्की राम की पत्नी थी. परिजनों ने कहा कि सुबह में प्रसव पीड़ा होने पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मंगलवार की शाम पांच बजे सीजेरियन के दौरान सविता देवी
एवं उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को बड़ी ही नाजुक स्थिति में भरती किया गया था. हीमोग्लोबिन कम होने के कारण महिला को सदर अस्पताल से ब्लड भी उपलब्ध कराया गया था. अथक प्रयास के बावजूद जच्चे-बच्चे को बचाया नहीं जा सका.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.