राजा की तलाश में कई जिलों में छापेमारी
तफतीश. मिन्हाज हत्याकांड में एक हफ्ते बाद भी पुलिस खाली हाथ सीवान/लकड़ीनबीगंज : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या मामले में एक हफ्ते बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इस मामले में नामजद कुख्यात राजा खान समेत सात नामजदों में से किसी […]
तफतीश. मिन्हाज हत्याकांड में एक हफ्ते बाद भी पुलिस खाली हाथ
सीवान/लकड़ीनबीगंज : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या मामले में एक हफ्ते बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इस मामले में नामजद कुख्यात राजा खान समेत सात नामजदों में से किसी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि हत्याकांड के बाद एसपी ने एसडीपीओ, महाराजगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इधर, एसआइटी का दावा है कि उसने हत्याकांड का लगभग खुलासा कर लिया है. इस मामले में कई और तथ्य भी उभर कर सामने आये हैं. सात नामजद के अलावा मिन्हाज हत्याकांड में शामिल अन्य की भी पहचान की गयी है.
टीम आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी और कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में बुधवार और शुक्रवार को आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. एसआइटी ने कुख्यात राजा और उसके साथियों की तलाश में जिले के अलावा छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की. पुलिस का कहना है कि राजा की तलाश में मोबाइल सर्विलांस के अलावा अन्य तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.
नहीं हो सकी है किसी की गिरफ्तारी, छापेमारी और कार्रवाई में जुटी एसआइटी
एसआइटी छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में भी कर रही छापेमारी