Loading election data...

सीवान : मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की मौत, हाथ पर जख्म के निशान

सीवान : बिहार के सीवान जिले में स्थित मंडल कारा में रविवार की देर रात एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है .मृतकैदी का नाम छठ्ठूलाल मांझी था, जो महाराजगंज थाने के रामापाली गांव का निवासी बहारन मांझी का पुत्रथा. कैदीके साथ सदर अस्पताल आये सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि करीब आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:27 AM

सीवान : बिहार के सीवान जिले में स्थित मंडल कारा में रविवार की देर रात एक विचाराधीन कैदी की मौत का मामला सामने आया है .मृतकैदी का नाम छठ्ठूलाल मांझी था, जो महाराजगंज थाने के रामापाली गांव का निवासी बहारन मांझी का पुत्रथा. कैदीके साथ सदर अस्पताल आये सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि करीब आठ बजे कैदी की हालत बिगड़ने पर जेल के डॉक्टर ने कैदी को सदर अस्पताल रेफर करदिया. सदरअस्पताल पहुंचने के पहले ही कैदी की मौत होगयी. सदरअस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर कैदी को मृत घोषित कर दिया.

सुरक्षाकर्मियोंने बताया कि शराब के मामले में करीब एक सप्ताह पहले ही जेल में आयाथा.जेलमें आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी तथा जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहाथा. मृतकैदी के दाहिने हाथ के बाजू पर जख्म के काले निशानथे. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहलेउक्तआरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कियाथा. यहकैदी काफी शराब पीता था तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त था.उन्होंनेबताया कि उसके दाहिने हाथ के बाजू पर काला निशान जख्म के नहींहै.वहजन्मजात निशान हे.

Next Article

Exit mobile version