शराब तस्करी के धंधे से भी जुड़ा था चंदन

लखरांव निवासी चंदन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज, अज्ञात नामजद सीवान : मुफस्सिल थाने के लखरांव निवासी चंदन चौधरी की हत्या मामले में उसके पिता मुखदेव चौधरी के बयान पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:36 AM
लखरांव निवासी चंदन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज, अज्ञात नामजद
सीवान : मुफस्सिल थाने के लखरांव निवासी चंदन चौधरी की हत्या मामले में उसके पिता मुखदेव चौधरी के बयान पर थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक मृतक 25 वर्षीय चंदन चौधरी शराब तस्करी के धंधे से भी जुड़ा था. पिछले दिनों पुलिस ने टेंपो पर लदी शराब बरामद की थी, जहां मौके से वह भागने में सफल रहा था. जब्त टेंपो चंदन के पट्टीदार का था, जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहे हैं. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि शराब तस्करी में पैसे के बंटवारे को लेकर भी उसकी हत्या हो सकती है.
वहीं इस मामले में प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ कर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक चंदन मनबढ़ु किस्म का था. उसके परिजनों ने पहले उसे कपड़ा की दुकान करवायी फिर उसके बाद फर्नीचर की दुकान करवायी थी, लेकिन गलत संगत के कारण दोनों बार चंदन ने पैसों को डूबो दिया.
घटना स्थल से बरामद दो मोबाइल सिम का सीडीआर निकाल कर पुलिस जांच में जुटी है. इससे भी हत्याकांड का खुलासा होने की आशंका है. साथ ही पुलिस चंदन से जुड़े तथ्यों को बारीकी से खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण लगभग स्पष्ट हो चुका है.पुलिस को इससे जुड़े तार को इकट्ठा करना और हत्याकांड में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version