रक्षाबंधन को ले चारों तरफ रही भीड़
हुसैनगंज : प्रखंड के सभी मंदिरों में सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही काफी चहल-पहल रही. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद बहुत खुश नजर आ रही थीं. रक्षाबंधन का समय प्रात:काल में नहीं होकर 11 बजे के बाद था. दोपहर लगभग दो बजे समाप्ति का समय था. इसलिए […]
हुसैनगंज : प्रखंड के सभी मंदिरों में सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही काफी चहल-पहल रही. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद बहुत खुश नजर आ रही थीं. रक्षाबंधन का समय प्रात:काल में नहीं होकर 11 बजे के बाद था. दोपहर लगभग दो बजे समाप्ति का समय था. इसलिए राखी बांधने के लिए बहनों को काफी देर प्रतीक्षा करनी पड़ी. इधर, बाजारों में मिठाई, राखी व कपड़े की दुकानों पर खरीदारों की सुबह से ही भीड़ लगी रही.
मंदिरों में भी पूजा के लिए उमड़ी भीड़ : रक्षाबंधन पर्व को लेकर मंदिरों में लोगों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ी रही. पर्व को देखते हुए मंदिरों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
नगर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, महादेवा रोड स्थित शिव मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित काली मंदिर, शुक्लटोली स्थित हनुमान मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड स्थित संतोषी मां मंदिर सहित अन्य स्थानों पर लोगों को भीड़ उमड़ी रही. पर्व को लेकर मंदिरों को अकर्षण ढंग से सजाया गया था. साथ ही कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया था.