अवैध संबंध में गयी महिला की जान

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा में महिला को अगवा कर उसकी हत्या कर चंवर में फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लेकिन, हत्यारों की गिरफ्तारी तक कुछ भी विशेष बताने से बच रही है. पुलिसिया जांच में लगभग स्पष्ट हो चुका है कि महिला कलावती की जान अवैध संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 4:22 AM

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा में महिला को अगवा कर उसकी हत्या कर चंवर में फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लेकिन, हत्यारों की गिरफ्तारी तक कुछ भी विशेष बताने से बच रही है. पुलिसिया जांच में लगभग स्पष्ट हो चुका है कि महिला कलावती की जान अवैध संबंध में गयी है. मुफस्सिल थाने के बघड़ा गांव निवासी हीरालाल साह की पत्नी कलावती देवी का अवैध संबंध गांव के ही एक आदमी से था.

इधर, दो बेटियों की शादी और बेटे के बाहर रहने के कारण कलावती घर पर अकेली थीं. इस दौरान उनका प्यार और भी परवान चढ़ने लगा. महिला का पति भी करीब 20 वर्षों से लापता बताया जाता है. इधर, कलावती के साथ अवैध संबंध के मामले में उस व्यक्ति के घर वाले आजिज आ गये थे. इस प्रकरण से हो रही बदनामी से वे काफी परेशान थे.

इसी बीच उनलोगों ने कलावती को ठिकाने लगाने की ठान ली. मौका पाकर उक्त आदमी के घरवालों ने कलावती को अगवा कर चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए चंवर में फेंक दिया. पुलिस को महिला के मोबाइल के कॉल डिटेल्स से भी अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. मृत महिला की बेटी और मुफस्सिल के सिरिस्तापुर निवासी गुड़िया देवी ने अज्ञात के खिलाफ अपनी मां की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
मामला बघड़ा में चाकू से गोद कर महिला की हत्या का
अगवा कर हत्या के बाद, शव को चंवर में लगाया था ठिकाने
मामले के खुलासे तक पहुंची पुलिस
पुलिस विस्तृत जानकारी देने से कर रही परहेज
महिला के मोबाइल के कॉल डिटेल्स से मिलीं कई जानकारियां
शीघ्र पकड़े जायेंगे हत्यारे
पुलिस ने महिला की हत्या का करीब करीब खुलासा कर दिया है. इस मामले में हत्याकांड को अंजाम देनेवालों के पकड़ में आने का इंतजार है. अवैध संबंध सहित अन्य कई बिंदु भी पुलिस की जांच के जद में रहे हैं.
सौरभ कुमार शाह, पुलिस कप्तान, सीवान

Next Article

Exit mobile version