मिन्हाज हत्याकांड. छापेमारी और कार्रवाई में जुटी एसआइटी
Advertisement
राजा की तलाश में यूपी पहुंची एसआइटी
मिन्हाज हत्याकांड. छापेमारी और कार्रवाई में जुटी एसआइटी सात नामजदोंं में से किसी को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या मामले में 10 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. इस मामले में नामजद कुख्यात राजा खान […]
सात नामजदोंं में से किसी को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार
सीवान : पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या मामले में 10 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. इस मामले में नामजद कुख्यात राजा खान समेत सात नामजदोंं में से किसी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि हत्याकांड के बाद एसपी द्वारा गठित टीम एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में कार्रवाई में जुटी है. इधर, एसआइटी का दावा है कि उसने हत्याकांड का लगभग खुलासा कर लिया है. इस मामले में कई और तथ्य भी उभर कर सामने आये हैं. सात नामजदों के अलावा मिन्हाज हत्याकांड में शामिल अन्य की भी पहचान गयी है. टीम आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी और कार्रवाई में जुटी है. इस मामले में बुधवार और शुक्रवार को आधा दर्जन को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की.
एसआइटी ने कुख्यात राजा और उसके साथियों की तलाश में जिले के अलावा यूपी के सीमावर्ती जिले बलिया, देवरिया, गोरखपुर व महाराजगंज में छापेमारी की. गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में भी कई दौर की छापेमारी हुई है. पुलिस का कहना है कि राजा की तलाश में मोबाइल सर्विलांस के अलावा अन्य तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है. उसकी तलाश में लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस मिन्हाज हत्याकांड में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. रविवार को इस हत्याकांड में शामिल एक कुख्यात की गिरफ्तारी की सूचना है ,जो राजा के गांव का बताया जाता है.लेकिन पुलिस इस बारे मटन कुछ भी बताने से बच रही है.
कई पहलुओं का हुआ खुलासा
मिन्हाज हत्याकांड में राजा सहित अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है. कांड से अन्य पहलुओं की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है.अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement