शौचालय के लिए गड्ढा खोदवायेंगे पर्यवेक्षक

दरौंदा : अब स्वच्छ भारत मिशन से जुटे पर्यवेक्षकों को अपने-अपने वार्ड में प्रतिदिन शौचालय बनाने के लिए कम-से-कम एक गड्ढा खुदवाना होगा. गड्ढा खुदवाने के साथ ही प्रतिदिन कितने शौचालय बनाने के लिए गड्ढा खुदवाया गया, इसकी रिपोर्ट भी देनी होगी. इसके साथ ही ग्रामीण अपने-अपने घर में शौचालय बनवाएं. इसके लिए उनमें जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 5:56 AM

दरौंदा : अब स्वच्छ भारत मिशन से जुटे पर्यवेक्षकों को अपने-अपने वार्ड में प्रतिदिन शौचालय बनाने के लिए कम-से-कम एक गड्ढा खुदवाना होगा. गड्ढा खुदवाने के साथ ही प्रतिदिन कितने शौचालय बनाने के लिए गड्ढा खुदवाया गया, इसकी रिपोर्ट भी देनी होगी. इसके साथ ही ग्रामीण अपने-अपने घर में शौचालय बनवाएं. इसके लिए उनमें जागरूकता लाने के लिए प्रचार अभियान भी तेज किया जायेगा. दरौंदा प्रखंड को अक्तूबर तक खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर पहल और तेज कर दी गयी है. इसी सिलसिले में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार में पर्यवेक्षक तथा सुपरवाइजरों की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डों में शौचालय बनाने को लेकर लोगों में प्रेरित करने पर बल दिया गया.

बैठक में बीडीओ रीता कुमारी ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने अपने वार्ड में प्रतिदिन कम-से-कम एक शौचालय बनाने के लिए गड्ढा खुदवायेंगे. प्रतिदिन शौचालय निर्माण के लिए कितने गड्ढे खुदवाये गये, इसकी भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीएओ रमेश राम, बीइओ अजय कुमार, जेएसएस संजीत कुमार, बीसीइओ अजय कुमार साह, एलइओ उषा कुमारी, महेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version