मरीजों के बेड पर दिखने लगी रंगीन चादर
महाराजगंज : महाराजगंज पीएचसी अस्पताल में मरीजों के बेड पर रंगीन चादर दिखने लगी है. अब मरीजों को घर से बेड पर बिछाने के लिए चादर घर से नहीं लाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन की इस पहल के बाद मरीजों में खुशी देखी गयी. सात अगस्त के अंक में बेड अस्पताल का और चादर […]
महाराजगंज : महाराजगंज पीएचसी अस्पताल में मरीजों के बेड पर रंगीन चादर दिखने लगी है. अब मरीजों को घर से बेड पर बिछाने के लिए चादर घर से नहीं लाना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन की इस पहल के बाद मरीजों में खुशी देखी गयी. सात अगस्त के अंक में बेड अस्पताल का और चादर मरीज की शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी.
समाचार प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल के सीएस डॉ शिवचंद्र झा ने मामले को गंभीरता से लिया और आनन-फानन में रोज चादर बदले जाने का निर्देश महाराजगंज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस कुमार को दिया. इसके बाद महिला वार्ड, प्रसव वार्ड सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के बेड पर सतरंगी चादर उपलब्ध करा दी गयी. बेड पर चादर मिलने के साथ ही मरीजों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इधर, भरती मरीज के परिजन सुष्मिता देवी, रीमा देवी, रेखा कुमारी, लक्ष्मी मांझी ने कहा कि एक सप्ताह के बाद बुधवार को बेड पर चादर बदली गयी है. मरीज और उनके परिजन ने कहा कि कई बार स्वास्थ्य कर्मियों से बेड पर चादर बदलने का अनुरोध किया.
लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद ही आनन-फानन अस्पताल के विभिन्न वार्डों के बेड पर रंगीन चादर उपलब्ध करा दी गयी. सभी ने प्रभात खबर की सराहना की. इधर, अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि एक भी दिन चादर नहीं बदली गयी, तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.