शराब की बरामदगी के मामले में एसआइ सस्पेंड
सीवान : असांव में भारी मात्रा में बरामद शराब मामले में थानेदार पद से हटाये गये, सब इंस्पेक्टर शाहजहां खान पर गाज गिर ही गयी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.एसपी ने यह कार्रवाई मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा की रिपोर्ट के बाद निलंबन […]
सीवान : असांव में भारी मात्रा में बरामद शराब मामले में थानेदार पद से हटाये गये, सब इंस्पेक्टर शाहजहां खान पर गाज गिर ही गयी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.एसपी ने यह कार्रवाई मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा की रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की है. एएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस मामले में थानाध्यक्ष की संलिप्तता की रिपोर्ट के साथ ही थानेदार द्वारा शराब के कारोबार को प्रश्रय देने की बात कही है. असांव थाने के डेहूरा में 1641 लीटर शराब बरामद किया गया था. इसमें थानाध्यक्ष शाहजहां खान की संदिग्ध भूमिका पाते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश एएसपी को दिया था.
एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को असांव पहुंच मामले की जांच कर बुधवार की शाम अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी. इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि शाहजहां को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में अधिकतम सजा दी जायेगी.