शराब की बरामदगी के मामले में एसआइ सस्पेंड

सीवान : असांव में भारी मात्रा में बरामद शराब मामले में थानेदार पद से हटाये गये, सब इंस्पेक्टर शाहजहां खान पर गाज गिर ही गयी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.एसपी ने यह कार्रवाई मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा की रिपोर्ट के बाद निलंबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 2:52 AM

सीवान : असांव में भारी मात्रा में बरामद शराब मामले में थानेदार पद से हटाये गये, सब इंस्पेक्टर शाहजहां खान पर गाज गिर ही गयी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है.एसपी ने यह कार्रवाई मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा की रिपोर्ट के बाद निलंबन की कार्रवाई की है. एएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस मामले में थानाध्यक्ष की संलिप्तता की रिपोर्ट के साथ ही थानेदार द्वारा शराब के कारोबार को प्रश्रय देने की बात कही है. असांव थाने के डेहूरा में 1641 लीटर शराब बरामद किया गया था. इसमें थानाध्यक्ष शाहजहां खान की संदिग्ध भूमिका पाते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया था. साथ ही इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश एएसपी को दिया था.

एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को असांव पहुंच मामले की जांच कर बुधवार की शाम अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपी थी. इसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि शाहजहां को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया गया है. इस मामले में अधिकतम सजा दी जायेगी.

, ताकि कोई पुलिसकर्मी आगे से गलती करने से पहले सौ बार सोचे. जनता से अनुरोध है कि शराब के कारोबार में किसी पुलिसकर्मी के संलिप्तता या बढ़ावा देने की जानकारी हो, तो उन्हें सीधे जानकारी उपलब्ध कराएं.

Next Article

Exit mobile version