जज पर हमले के आरोपितों की जमानत पर हुई सुनवाई
सीवान : एसीजेएम आठ पर जानलेवा हमला व 10 हजार रुपये चोरी करने के आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को एडीजे-3 मनोज कुमार के न्यायालय में सुनवाई की गयी. इस मामले में श्रीनगर मुहल्लावासी दारोगा यादव के पुत्र संतोष यादव व संदीप यादव आरोपित हैं और जेल में बंद हैं. दोनों अभियुक्तों का जमानत […]
सीवान : एसीजेएम आठ पर जानलेवा हमला व 10 हजार रुपये चोरी करने के आरोपित की जमानत याचिका पर गुरुवार को एडीजे-3 मनोज कुमार के न्यायालय में सुनवाई की गयी. इस मामले में श्रीनगर मुहल्लावासी दारोगा यादव के पुत्र संतोष यादव व संदीप यादव आरोपित हैं और जेल में बंद हैं.
दोनों अभियुक्तों का जमानत आवेदन वरीय अधिवक्ता बंगाली सिंह ने जिला जज ओमप्रकाश राय के यहां दाखिल किया था. सुनवाई करने के बाद जिला जज ने सुनवाई के लिए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में स्थानांतरित कर दिया. एडीजे वन के न्यायालय में सुनवाई होने के बाद उन्होंने सुनवाई करने से इनकार करते हुए जमानत आवेदन को जिला जज के यहां भेज दिया. जिला जज ने पुन: सुनवाई के लिए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार के यहांभेज दिया. गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई. सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 अगस्त तय की गयी.