राजा के करीब पहुंची पुलिस

मिन्हाज हत्याकांड. एक-दो दिनों में मिल सकती है सफलता... पुलिस की घेराबंदी से राजा और अन्य आरोपित हैं दबाव में कर सकते हैं न्यायालय में सरेंडर सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या के मामले में 15 दिनों से आरोपितों की गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 2:53 AM

मिन्हाज हत्याकांड. एक-दो दिनों में मिल सकती है सफलता

पुलिस की घेराबंदी से राजा और अन्य आरोपित हैं दबाव में
कर सकते हैं न्यायालय में सरेंडर
सीवान : पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित रहे राजद नेता मिन्हाज खान की हत्या के मामले में 15 दिनों से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पैर मार रही पुलिस अब इस मामले में सफलता के करीब है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो वह मुख्य आरोपित राजा की घेराबंदी कर उसके काफी नजदीक पहुंच चुकी है. वहीं, इसकी भी आशंका जतायी जा रही है अपनी घेराबंदी से परेशान राजा भी शीघ्र आत्मसमर्पण कर सकता है. कुल मिला कर इस मामले में एक-दो दिनों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. मुख्य आरोपित राजा खान उर्फ राजा मियां के साथ ही अन्य आरोपित पुलिस और एसआइटी के रडार
पर हैं. अन्य आरोपित भी दबाव में सरेंडर कर सकते हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के घर कुर्की का इश्तेहार चस्पां कर दिया था. इसके बाद अब कुर्की की भी तलवार लटकने लगी है, इससे भी हत्यारोपित पुलिसिया दबाव में हैं. मिन्हाज हत्याकांड के बाद एसपी ने एसडीपीओ, महाराजगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था, जो लगातार अपनी कार्रवाई में जुटी है. एसआइटी ने कुख्यात राजा और उसके साथियों की तलाश में जिले के अलावा यूपी के सीमावर्ती जिले बलिया, देवरिया, गोरखपुर व महाराजगंज में छापेमारी की थी. गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में भी कई दौर की छापेमारी हुई है. पुलिस राजा की तलाश में मोबाइल सर्विलांस के अलावा अन्य तकनीक का उपयोग कर रही है.
शीघ्र मिलेगी सफलता
मिन्हाज हत्याकांड में राजा सहित अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस इनके ठिकानों के काफी करीब है. पुलिस को शीघ्र ही सफलता मिलने की संभावना है.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान