रात से ही एसआइटी कर रही छापेमारी
पुलिस को मिला 48 घंटे का अल्टीमेटम सीवान : राहुल के अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम मिला है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस कांड से परदा उठाने में व हत्यारों को सलाखों के पीछे धकेलने का आश्वासन दिया है. पुलिस के लिए भी यह टास्क […]
पुलिस को मिला 48 घंटे का अल्टीमेटम
सीवान : राहुल के अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम मिला है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस कांड से परदा उठाने में व हत्यारों को सलाखों के पीछे धकेलने का आश्वासन दिया है. पुलिस के लिए भी यह टास्क है कि तय सीमा के अंदर मामले का खुलासा कर दे. ऐसे भी राहुल की हत्या के बाद निशाने पर आयी पुलिस के लिए यह नाक का सवाल है. इधर एसपी सौरभ कुमार शाह ने एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में राहुल अपहरण का मामला सामने आते ही एसआइटी को लगा दिया था.
एसपी ने मामले के तुरंत खुलासे के लिए एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है, जो इस मामले की जांच और खुलासे में जुटी हुई है. एसआइटी ने सुराग की तलाश में शुक्रवार को भी गोपालगंज के मीरगंज के मटिहानी, जिगाना व निकटवर्ती गांव में कई दौर की छापेमारी की. इस मामले में हिरासत में लिये गये दो लोगों के अलावा आधा दर्जन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसमें क्षेत्र के दो सिम विक्रेताओं व सीवान शहर के दो लोग बताये जाते है.
एसआइटी लगातार कार्रवाई व छापेमारी में जुटी हुई है.
साइबर सेल भी तफ्तीश में
अपराधियों की तलाश में एसआइटी को तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराने में पटना की साइबर सेल भी जुट गयी है. साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी है कि रंगदारी मांगनेवाले दोनों नंबरों का अंतिम टावर लोकेशन और कॉल डिटेल्स क्या रहा है. साइबर सेल दोनों नंबरों से जुड़े कॉल डिटेल्स और पिछले एक हफ्ते का टावर लोकेशन निकालने व उसकी जांच में भी लगी हुई है.
पुलिस के अनुसार, परिजनों को फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने एयरटेल के एक नंबर से जिगना टॉवर लोकेशन से फोन आया था. साथ ही टेलीनॉर के एक नंबर से भी फोन आया था, जिसका अंतिम टावर लोकेशन पटना बताया गया है.
पुलिस कर रही पड़ताल
शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे उजले रंग के एक पिकअप वाहन से कुछ लोग मीरगंज की तरफ से आये और अमलोरी सरसर के यात्री पड़ाव से आगे बढ़ कर यू टर्न लेकर गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा दिया. चंद कदम आगे बढ़ कर सड़क किनारे एक बोरा फेंक कर तेजी से मीरगंज की ओर भाग निकले. उसी जगह कुछ दूरी पर शौच कर रहे कुछ लोगों ने इस घटना को देख कर पुलिस को सूचना दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर का शव बरामद किया. उसकी पहचान राहुल राज के रूप में की गयी. पुलिस इस घटना में उपयोग में लाये गये वाहन की तलाश में भी जुटी है. साथ ही उक्त समय का ड्रंप मोबाइल डिटेल्स भी निकाल कर जांच में जुटी है.
क्या कहते हैं एसपी
राहुल के अपहरण व हत्या की जांच में एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी जुटी हुई है. इस मामले में साइबर सेल पटना का भी सहयोग लिया जा रहा है. शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान