23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हुई पूरी

महाराजगंज : मंगलवार को राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान व शान के साथ मनाया जायेगा. इस राष्ट्रीय उत्सव को विशेष तौर पर मनाये जाने को लेकर यहां हर स्तर से तैयारियां कर ली गयी हैं. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ऐतिहासिक बोर्ड मिडिल स्कूल के क्रीड़ा मैदान सज-धज कर […]

महाराजगंज : मंगलवार को राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस पूरे सम्मान व शान के साथ मनाया जायेगा. इस राष्ट्रीय उत्सव को विशेष तौर पर मनाये जाने को लेकर यहां हर स्तर से तैयारियां कर ली गयी हैं. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित होनेवाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ऐतिहासिक बोर्ड मिडिल स्कूल के क्रीड़ा मैदान सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को यहां आयोजित समारोह पर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.

इस दौरान बोर्ड मिडिल स्कूल के मैदान में पुलिस बल, विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूल के बच्चे द्वारा परेड की सलामी देंगे. अनुमंडल में शहीद स्मारक पर 8.30 बजे, स्व. उमाशकंर प्रसाद मूर्ति स्थल पर 8.35 बजे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8.40 बजे, मुख्य समारोह स्थल पर 9.05 बजे, प्रखंड कार्यालय पर 9.30 बजे, गांधी शांति उद्यान पर 9.35 बजे, नगर पंचायत कार्यालय पर 9.40 बजे, पुलिस निरीक्षक
कार्यालय पर 9.45 बजे, महाराजगंज थाना पर 9.50 बजे, जननायक कर्पूरी जी की प्रतिमा स्थल पर 10 बजे, एसडीपीओ कार्यालय पर 10.10 बजे, निबंधन कार्यालय में 10.20 बजे, महामाया बाबू की प्रतिमा स्थल पर 10.30 बजे, कार्यपालक अभियंता गंडक योजना में 10.35 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.45 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.50 बजे, अधिवक्ता संघ में 11.00 बजे, अनुमंडलीय अस्पताल में 11.10 बजे, महाराजगंज प्रखंड अंतर्गत महादलित बस्ती में 11.30 बजे झंडाेत्तोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें