वसी हत्याकांड के मामले में नहीं हुई गवाही
सीवान : गुरुवार को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे की अदालत में चिमनी मालिक वसी अहमद हत्याकांड के मामले में अभियोजन की तरफ गवाह मंजर इमाम हाजिरी दी. परंतु उसकी गवाही नहीं हो सकी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजेश दूबे का कहना था कि अभिलेख में जो आरोपपत्र मौजूद है, उसमें […]
सीवान : गुरुवार को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे की अदालत में चिमनी मालिक वसी अहमद हत्याकांड के मामले में अभियोजन की तरफ गवाह मंजर इमाम हाजिरी दी. परंतु उसकी गवाही नहीं हो सकी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजेश दूबे का कहना था कि अभिलेख में जो आरोपपत्र मौजूद है, उसमें इस गवाह का नाम अंकित नहीं है. इस घटना से संबंधित मूल अभिलेख एडीजे छह की अदालत में लंबित है.