मो शहाबुद्दीन के खिलाफ दारोगा ने दी गवाही
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ गुरुवार को तत्कालीन महादेवा ओपी प्रभारी मो. अकबर ने गवाही दी है. उन्होंने अपने गवाही में शहाबुद्दीन के पास से मोबाइल बरामदगी की पुष्टि की. एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में विशेष अभियोजक जय प्रकाश ने साक्षी दरोगा […]
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के खिलाफ गुरुवार को तत्कालीन महादेवा ओपी प्रभारी मो. अकबर ने गवाही दी है. उन्होंने अपने गवाही में शहाबुद्दीन के पास से मोबाइल बरामदगी की पुष्टि की. एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में विशेष अभियोजक जय प्रकाश ने साक्षी दरोगा मो. अकबर का परीक्षण कराया. वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने जिरह पूरी की. वहीं, शेष 19 मामलों में आंशिक सुनवाई की गयी.
गवाही के दौरान शहाबुद्दीन का तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा पेशी की गयी. सुनवाई के दूसरे सत्र में विशेष न्यायाधीश सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड के मामले की सुनवाई हुई. यहां अभियोजन द्वारा सात आवेदन दाखिल किया गया. इसका जवाब देने के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने समय मांगा.