कल रहेगी अखाड़ों के प्रदर्शन की धूम
मौनिया बाबा मेला . 20 अगस्त की रात व 21 अगस्त को दिन में निकलेगा अखाड़ा महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को धूमधाम से निकालने को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ सजीत कुमार प्रभात ने मेले को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. अधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों को […]
मौनिया बाबा मेला . 20 अगस्त की रात व 21 अगस्त को दिन में निकलेगा अखाड़ा
महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को धूमधाम से निकालने को लेकर एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ सजीत कुमार प्रभात ने मेले को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. अधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सुरक्षात्मक कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. खासकर शहर में अखाड़ा जुलूस के समय नखास चौक, राजेंद्र चौक, शहीद स्मारक चौक पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
डीजे, आॅकेस्ट्रा का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस अखाड़ा पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिनियुक्त अखाड़े के प्रभारी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को यह ध्यान रखने को कहा गया है कि अखाड़ा ससमय निर्धारित मार्ग से ही जाये व वापस लौटे. उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कुल 32 अखाड़े शामिल होंगे.
अखाड़ों में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड पार्टी, आॅर्केस्ट्रा सहित अपने-अपने हाथों में लाठी, डंडा, तलवार लेकर जय हो जय हो उद्घोष के साथ कोई अखाड़ा चार किलोमीटर, तो कोई अखाड़ा तीन, तो कोई दो किलोमीटर की दूरी तय कर मौनिया बाबा स्थान पर पहुंचता है. पसनौली, नवलपुर, कपिया, फतेहपुर, रामापाली, कौथुआ सारंगपुर, उजाय, वैदापुर, विशुनपुरा, अभुई, रमशापुर, सवान विग्रह, पकवलिया, बेला गोविंदापुर, धनछुहा, बंगरा, करसौत, तेवथा, मानपुर, झझवा गावों से भी अखाड़ा मौनिया बाबा स्थल पर पहुंचते हैं,
जो आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.
अखाड़े का प्रदर्शन रहते हैं आकर्षण का केंद्र : शहर के अखाड़े में नागा बाबा का अखाड़ा प्रधान अखाड़ा, सिहौता का आजाद अखाड़ा, मोहन बाजार, पकवा इनार, काजी बाजार अखाड़े का प्रदर्शन करते है. प्रदर्शन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, सीता, रावण तथा हनुमान बनकर जो झांकी निकाली जाती है, वह काफी सराहनीय रहती है. इधर मेले का उद्घाटन 20 अगस्त की संध्या होगा. उद्घाटन के बाद शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना होगी.
मौनिया बाबा स्थल पर मौनिया बाबा की भी पूजा होगी और उसके बाद शहर में जगह-जगह झांकी और प्रदर्शनी की धूम रहेगी. शहर के लोग मौनिया बाबा स्थान से अपने-अपने माथे पर मिट्टी का लेप लगा कर अखाड़ों का प्रदर्शन करते हैं, जो सुबह 6 बजे तक चलता है. उसके बाद 21 अगस्त की दोपहर एक बजे से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के 32 अखाड़ों का प्रदर्शन किया जायेगा. इस मेले को शातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन सक्रिय है. मेले के दिन डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों के आने की सूचना है. इस मेले को देखने के लिए कई पड़ोसी जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से लोग आते हैं.