यूपी पुलिस को वर्षों से थी तलाश

दिलीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए था ढाई हजार का इनाम सीवान : गोरखपुर के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ सीबी मदेशिया के अपहरण में मामले में फरार चल रहे सिसवन के नंदामुड़ा गांव निवासी बीडीसी पति दिलीप सिंह को यूपी के गोरखपुर के झंगहा थाने की पुलिस ने एक दिन पहले उठाया. दिलीप को गोरखपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 5:04 AM

दिलीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए था ढाई हजार का इनाम

सीवान : गोरखपुर के वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक डॉ सीबी मदेशिया के अपहरण में मामले में फरार चल रहे सिसवन के नंदामुड़ा गांव निवासी बीडीसी पति दिलीप सिंह को यूपी के गोरखपुर के झंगहा थाने की पुलिस ने एक दिन पहले उठाया. दिलीप को गोरखपुर के झंगहा थाने की पुलिस गैंगस्टर घोषित कर 10 वर्षों से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर ढाई हजार के इनाम की भी घोषणा की थी. दिलीप की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने राहत की सांस ली है.
गोरखपुर के एसपी नार्थ गणेश साहा ने बताया कि मार्च ,2008 में दाउदपुर निवासी मनोरोग चिकित्सक डॉ सीबी मदेशिया देवरिया से घर लौट रहे थे. चौरीचौरा के तरकुलहा गेट से उनका अपहरण हो गया था. बदमाश फिरौती की मांग कर रहे थे. जांच के दौरान 16 बदमाशों के नाम सामने आये थे, जिसमें सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नंदा मुड़ा गांव निवासी गैंगस्टर सुनील सिंह,
देवरिया के राजेश यादव सहित अन्य बदमाश शामिल थे. मामले में सीवान जिले के नंदामुड़ा गांव निवासी बीडीसी प्रियंका देवी के पति सह रामयन सिंह का पुत्र दिलीप सिंह फरार चल रहा था. दिलीप यूपी पुलिस के चंगुल से 10 वर्ष से फरार चल रहा था.
शुक्रवार को गुप्त सूचना पर झंगहा एसओ सुनील कुमार, संजय सिंह व सुशील राय की टीम ने दिलीप को पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version