राहुल हत्याकांड में इश्तेहार के लिए पुलिस कल देगी आवेदन

सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड में फरार चार अपराधियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करेगी. सोमवार को नगर थाना पुलिस कोर्ट में कुर्की के इश्तेहार के लिए आवेदन देगी. शुक्रवार को ही इस मामले में फरार अपराधी आजाद मियां, मिठू, लालबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:47 AM

सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड में फरार चार अपराधियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई भी शुरू करेगी. सोमवार को नगर थाना पुलिस कोर्ट में कुर्की के इश्तेहार के लिए आवेदन देगी. शुक्रवार को ही इस मामले में फरार अपराधी आजाद मियां, मिठू, लालबाबू व अरविंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को ही इन चारों अपराधियों के घर चश्पा कर दिया था.

नगर थाना पुलिस सोमवार को कुर्की के इश्तेहार के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी. राहुल अपहरण व हत्याकांड में 11 अपराधी जेल में हैं. इस मामले में मास्टर माइंड रहे आजाद मियां, मिठ्ठू, लालाबाबू सिंह व बोलेरो मालिक अरविंद सिंह की पुलिस को तलाश है, जिनकी गिरफ्तारी में एसआइटी टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. आजाद, लालबाबू व दीपू ने ही गला घोंट कर राहुल की हत्या की थी.

दीपू को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आजाद व लालबाबू फरार हैं. वहीं राहुल के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगने वाला मिठ्ठू भी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. साथ ही अरविंद सिंह, जिसकी बोलेरो का प्रयोग राहुल के अपहरण में हुआ था, पुलिस उसे भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इन चारों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस अब इनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई में भी जुट गयी है.

सोमवार को कोर्ट में इश्तेहार का आवेदन पुलिस की ओर से दिया जायेगा. इश्तेहार मिलते ही उसे चश्पा कर पुलिस कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट से गुहार करेगी.

Next Article

Exit mobile version