सिसवन-दरौली में सरयू खतरे के निशान के पार
आपदा. तेजी से बढ़ रहा नदी का पानी, तीन दिनों तक पानी और बढ़ने की आशंका सिसवन में 60, तो दरौली में 39 सेमी खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू सिंसिमिया तटबंध पर दबाव कायम, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बाढ़ नियंत्रण विभाग रिसाव को रोकने के लिए कर रहा काम सिसवन : […]
आपदा. तेजी से बढ़ रहा नदी का पानी, तीन दिनों तक पानी और बढ़ने की आशंका
सिसवन में 60, तो दरौली में 39 सेमी खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू
सिंसिमिया तटबंध पर दबाव कायम, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बाढ़ नियंत्रण विभाग रिसाव को रोकने के लिए कर रहा काम
सिसवन : सरयू नदी का पानी गंगपुर सिसवन में लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से ग्यासपुर सिंसिमिया समेत कई जगहों पर नदी के तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है. सिंसिमिया में तटबंध व पुल दोनों जगहों पर पानी का रिसाव हो रहा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग रिसाव को रोकने के लिए काम करा रहा है. इधर केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, सरयू नदी का जल स्तर सिसवन में खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर है. रविवार की दोपहर नदी का जल स्तर 57.53 मीटर रेकॉर्ड किया गया. सरयू नदी का सैलाब सिसवन में शांत नहीं हो रहा हैं. पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में 11 सेमी के इजाफा होने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है.
केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की दोपहर गांगपुर सिसवन में नदी का जल स्तर 57.64 मीटर रेकॉर्ड किया गया, जबकि यंहा डेंजर प्वाइंट 57.04 मीटर है. यहां नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की सुबह तक जल स्तर में पांच सेमी की बढ़ोत्तरी का अनुमान है. इधर, सोमवार को दरौली में भी जलस्तर में इजाफा देखने को मिला. नदी खतरे के निशान से 39 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं, डीएम महेंद्र कुमार ने रविवार को सिसवन में सरयू नदी की बाढ़ का जायजा लिया. डीएम ने सिंसिमिया तटबंध व पुल के समीप हो रहे कटाव व पानी के रिसाव को देख बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को कटाव निरोधी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर सिसवन के बीडीओ रंजीत सिंह व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.