प्रधान डाकघर में जल्द खुलेगा आधार केंद्र

सीवान : अब आधार कार्ड में सुधार के लिए आपको दर-दर भटकना नहीं होगा. क्योंकि संचार मंत्रालय ने इसकी पहल करते हुए प्रधान डाकघर में आधार केंद्र शुरू करने का फैसला किया है. सीवान प्रधान डाकघर में यह आधार केंद्र सितंबर के दूसरे सप्ताह तक काम करने लगेगा. विभाग ने इसकी तैयारी और कार्यवाही शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:42 AM

सीवान : अब आधार कार्ड में सुधार के लिए आपको दर-दर भटकना नहीं होगा. क्योंकि संचार मंत्रालय ने इसकी पहल करते हुए प्रधान डाकघर में आधार केंद्र शुरू करने का फैसला किया है. सीवान प्रधान डाकघर में यह आधार केंद्र सितंबर के दूसरे सप्ताह तक काम करने लगेगा.

विभाग ने इसकी तैयारी और कार्यवाही शुरू कर दी है.
विभागीय जांच में सीवान पहुंचे निदेशक डाक सेवाए मुजफ्फरपुर एनआर मीणा ने लोगों की परेशानी को देखते हुए अगले महीने से सीवान प्रधान डाकघर व गोपालगंज प्रधान डाकघर में आधार केंद्र सेवा शुरू करने का आदेश दिया. यहां आधार कार्ड में सुधार के साथ ही नया आधार कार्ड भी बनेगा.
क्या है परेशानी : लोगों के आधार कार्ड में काफी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं. इससे वे योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है. साथ ही इसमें सुधार के लिए कोई निर्धारित केंद्र नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आम तौर पर आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि आदि में गलतियां है. इससे आधार कार्ड होल्डर को काफी परेशानी होती थी. अब डाकघर में आधार केंद्र शुरू होने से इस समस्या का जल्द निदान संभव होगा. साथ ही यहां नया आधार कार्ड भी बनाया जा सकेगा.
आधार में तत्काल सुधार कराने की होगी सुविधा
आधार में सुधार के साथ ही बना सकेंगे नया आधार कार्ड
केंद्र पर नया आधार भी बनेगा
लोगों को मिलेगी सुविधा, नहीं पड़ेगा भटकना
क्या है योजना
प्रधान डाकघर में आधार केंद्र खुलेगा. इसमें आधार कार्ड में दर्ज गलतियों का ऑन द स्पॉट निदान संभव होगा. इसके लिए मामूली शुल्क 25 रुपये मात्र निर्धारित किये गये हैं. अगर आपको अपने आधार कार्ड में सुधार कराना है, तो आधार कार्ड व वांछित सुधार के संबंध में कागजात लेकर डाकघर पहुंचे. ऑन द स्पॅाट आपकी समस्या का निदान होगा. आपके आधार कार्ड में जो भी सुधार करना होगा. निदान मौके पर ही कर दिया जायेगा. इसके लिए जगह-जगह भटकने व लंबे इंतजार की जरूरत नहीं है.
क्या कहते है ंअधिकारी
प्रधान डाकघर सीवान में आधार केंद्र सितंबर में शुरू हो जायेगा. यहां आधार कार्ड में सुधार के साथ ही नये आधार कार्ड का भी निर्माण संभव होगा. सीवान के साथ ही गोपालगंज प्रधान डाकघर में यह सेवा अगले माह शुरू हो जायेगी.
एनआर मीणा, निदेशक डाक सेवाएं, मुजफ्फरपुर

Next Article

Exit mobile version