डकैती कांड में खुलासे के करीब पुलिस
सीवान : चैनपुर ओपी के चैनपुर गांव में रिटायर्ड कर्नल के घर करीब एक माह पूर्व हुई डकैती के मामले के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गयी है. इस मामले में पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले आधा दर्जन अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. […]
सीवान : चैनपुर ओपी के चैनपुर गांव में रिटायर्ड कर्नल के घर करीब एक माह पूर्व हुई डकैती के मामले के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गयी है. इस मामले में पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले आधा दर्जन अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें, तो एक दो दिनों में ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तक कुछ बताने से परहेज कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो नजदीकी लोगों का ही इस डकैती में हाथ रहा है.
पुलिस ने इस मामले का लगभग खुलासा कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर देगी. चैनपुर ओपी पुलिस व एसआइटी इस डकैती में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी है. पुलिस की मानें, तो अपराधियों की घेराबंदी कर पुलिस उनके काफी करीब है. एक-दो दिनों में ही इसका परिणाम मिलेगा और अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. बता दें कि 24 जुलाई की रात हथियार बंद डकैतों ने चैनपुर ओपी थाने के चैनपुर गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र देव नारायण सिंह के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस दौरान 30 लाख की संपत्ति समेत एक लाइसेंसी राइफल भी लूट ली गयी थी. इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. एसपी ने इस मामले के खुलासे के लिए एसआइटी को भी लगाया था. यह मामला खुलासे के नजदीक पहुंच गया है.