पचरुखी में आभूषण सहित 10 लाख की संपत्ति चोरी
दुस्साहस. पचरुखी के चांदपुर में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुिलस पचरुखी : थाना क्षेत्र के चांदपुर में रविवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. संजय यादव के घर से 10 लाख के गहने के साथ 32 हजार नकद व कपड़े की चोरी कर ली. […]
दुस्साहस. पचरुखी के चांदपुर में अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुिलस
पचरुखी : थाना क्षेत्र के चांदपुर में रविवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. संजय यादव के घर से 10 लाख के गहने के साथ 32 हजार नकद व कपड़े की चोरी कर ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय यादव अपने परिवार समेत छत पर सोये थे. घर का पिछला दरवाजा तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 5 बक्से व अलमारी का ताला तोड़ कर 32 थाना सोने-चांदी का गहना, जिसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक है
तथा 32 हजार नकद उड़ा ली. चोर कीमती कपड़े भी अपने साथ लेते गये. घरवालों को चोरी की जानकारी तब हुई, जब करीब 1:30 बजे संजय यादव की पुत्री प्यास लगने पर नीचे उतरी, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और सभी सामान यहा वहां बिखरा पड़ा है. उसके चिल्लाने पर घर वाले छत से नीचे उतरे, तो सारा माजरा सामने आया. इसके बाद गांव वालों ने चोरों की तलाश में रतजगा कर खोज शुरू की. सुबह-सुबह घर से करीब 500 मीटर के दूरी पर मक्के के खेत से दो टूटे बक्से बरामद किये. थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि गृहस्वामी संजय यादव के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. सोमवार की सुबह पुलिस को चोरी की जानकारी दी गयी. अगर घरवाले घटना के तत्काल बाद पुलिस को टेलीफोनिक जानकारी उपलब्ध करा देते, तो चोरों को पकड़ने में आसानी होती. पुलिस मामले के खुलासे में लगी है.