फैसला आने के बाद मुस्लिम महिलाएं काफी खुश
जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले मुस्लिम युवाओं ने भी किया फैसले का स्वागत सीवान : प्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिये जाने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आयी है. जहां एक तरफ कुछ लोग कोर्ट के निर्णय का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बात के पक्ष में हैं. इसलाम […]
जिले के कॉलेजों में पढ़ने वाले मुस्लिम युवाओं ने भी किया फैसले का स्वागत
सीवान : प्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिये जाने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आयी है. जहां एक तरफ कुछ लोग कोर्ट के निर्णय का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इस बात के पक्ष में हैं.
इसलाम के अनुसार तीन तलाक जायज है, इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. वहीं, मुसलिम समाज के कुछ बुद्धिजीवियों ने अपनी राय रखने से इनकार कर दिया. कुछ प्रखरवादी मुसलिम महिलाएं तो इस मुद्दे पर संवैधानिक पक्ष की बात करती हैं, लेकिन वे सामने नहीं आना चाहती है. शायद उन्हें अपने समाज के लोगों के विरोध का डर है. प्रस्तुत है तलाक के मुद्दे पर हुई बातचीत का ब्योरा.