निरंतर लोकेशन बदल रहा आजाद

राहुल हत्याकांड. गोरखपुर में एसआइटी कर चुकी है छापेमारी सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद से मास्टरमाइंड आजाद, मिठू और लालबाबू ही अब पुलिस की पकड़ से दूर है. इन अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी व नगर पुलिस जुटी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:08 AM

राहुल हत्याकांड. गोरखपुर में एसआइटी कर चुकी है छापेमारी

सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद से मास्टरमाइंड आजाद, मिठू और लालबाबू ही अब पुलिस की पकड़ से दूर है. इन अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी व नगर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
मास्टरमाइंड आजाद की तलाश में यूपी के गोरखपुर व महाराजगंज पहुंची एसआइटी को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. एसआइटी और यूपी एसटीएफ ने दोनों जगह छापेमारी की, लेकिन आजाद हाथ नहीं लगा. आजाद के लगातार ठिकाना बदलने से उसकी गिरफ्तारी में पुलिस को दिक्कतें आ रही हैं. इसी बीच आजाद को टावर लोकेशन यूपी के अलीगढ़ में बुधवार की रात और गुरुवार को मिला है, लेकिन वहां उनका नंबर बार-बार स्विच ऑफ हो रहा है. सीवान एसआइटी ने इसकी सूचना अलीगढ़ पुलिस और यूपी एसटीएफ को दे दी है.
साथ ही वह लगातार उनके संपर्क में है और सारा अपडेट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके पूर्व भी आजाद का लोकेशन बेतिया में मिलने के बाद वहां भी पुलिस उसकी तलाश में थी. राहुल हत्याकांड में 12 आरोपित जेल में हैं. पुलिस को हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे आज़ाद, मिठ्ठू और लालबाबू की तलाश है. आजाद, लालबाबू और दीपू ने रस्सी से गला घोंटकर राहुल की जान ली थी. यह घटना लालबाबू के घर अंजाम दी गयी थी. दीपू तो गिरफ्तार होकर जेल में है, लेकिन लालबाबू और आजाद फरार है.
पुलिसिया दबाव में तीन दिन पूर्व राहुल के अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो के मालिक मीरगंज के मटिहानी निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. उसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. पुलिस इस मामले में वाहन मालिक को सरकारी गवाह बनाने के लिए जल्द ही कोर्ट में आवेदन देगी, ताकि अपराधियों की सजा में कोई इफ बट न रह पाये और पुलिस को एक चश्मदीद मिल जाये. साथ ही एसपी सौरभ का साथ ही एसपी सौरभ कुमार शाह ने इस मामले में स्पीड ट्रायल चलाकर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने की बात कही है. इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
गिरफ्तारी में एसआइटी को आ रहीं मुश्किलें
अलीगढ़ में मिला आजाद का लोकेशन
एसआइटी ने स्थानीय पुलिस से किया संपर्क
क्या कहते हैं एएसपी
राहुल अपहरण व हत्याकांड में शामिल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. आजाद की तलाश में एसआइटी लगी है, लेकिन उसके लगातार ठिकाना बदलने से दिक्कतें आ रही हैं.
कार्तिकेय शर्मा, एएसपी, सीवान

Next Article

Exit mobile version