छका रहा राहुल हत्याकांड का मास्टरमाइंड
लगातार लोकेशन बदलने से एसआइटी व पुलिस परेशान अब पश्चिम बंगला के 24 परगना में मिला आजाद अलीगढ़ में लोकेशन मिलने पर एसआइटी ने वहां की पुलिस से किया था संपर्क सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद से मास्टर माइंड आजाद […]
लगातार लोकेशन बदलने से एसआइटी व पुलिस परेशान
अब पश्चिम बंगला के 24 परगना में मिला आजाद
अलीगढ़ में लोकेशन मिलने पर एसआइटी ने वहां की पुलिस से किया था संपर्क
सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद से मास्टर माइंड आजाद व मिठ्ठू ही अब पुलिस की पकड़ से दूर है. इन अपराधियों की धड़पकड़ में एसआइटी व नगर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है. मास्टरमाइंड आजाद लगातार पुलिस को छका
रहा है.
उसके लगातार ठिकाना बदलने से उसकी गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही है और उसकी तलाश में एसआइटी यहां-वहां दौड़ लगा रही है. कुछ दिनों पहले गोरखपुर व महाराजगंज पहुंची एसआइटी को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. मालूम हो कि बुधवार को आजाद का टावर लोकेशन
यूपी के अलीगढ़ में मिलने पर एसआइटी व यूपी एसटीएफ की उस पर लगातार नजर थी. सीवान एसआइटी की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस और यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच फिर शातिर आजाद ने अपना ठिकाना बदल लिया है.