सीवान : थानेदार का बेटा हुआ लापता, SP ने गठित की SIT

सीवान : रघुनाथपुर के थानेदार संजीव कुमार सिंह निराला का 14 वर्षीय पुत्र गौरव हाजीपुर स्थित पैतृक आवास से रविवार की सुबह से लापता है. इसकी प्राथमिकी हाजीपुर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. अब गौरव के अपहरण की आशंका परिजन जताने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, नौवीं कक्षा का छात्र गौरव रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:50 PM

सीवान : रघुनाथपुर के थानेदार संजीव कुमार सिंह निराला का 14 वर्षीय पुत्र गौरव हाजीपुर स्थित पैतृक आवास से रविवार की सुबह से लापता है. इसकी प्राथमिकी हाजीपुर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. अब गौरव के अपहरण की आशंका परिजन जताने लगे हैं.

जानकारी के अनुसार, नौवीं कक्षा का छात्र गौरव रविवार की सुबह छह बजे कुछ देर में वापस आने की बात कह कर घर से निकला. लेकिन, काफी देर तक वापस नहीं आने के बाद परिजन उसकी खोज में लग गये. हाजीपुर नगर थाने के सीता चौक निवासी निराला ने काफी खोजबीन के बाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है. लेकिन, अब तक उसका पता नहीं लग सका है. पुलिस के एक अधिकारी के पुत्र के लापता होने के बाद पुलिस और ज्यादा सक्रिय है. अब परिजन गौरव के अपहरण की भी आशंका जताने लगे हैं.

हाजीपुर के आरक्षी अधीक्षक ने गौरव की बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया है. साथ ही निकटवर्ती जिले की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. हाजीपुर नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अपहृत किशोर को बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version