22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकों की टक्कर में तीन की मौत, कोहराम

बसंतपुर : एनएच 101 पर नबीगंज ओपी क्षेत्र के जोगी बाबा स्थान के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर, तो दूसरे का इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में […]

बसंतपुर : एनएच 101 पर नबीगंज ओपी क्षेत्र के जोगी बाबा स्थान के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर, तो दूसरे का इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. तीसरे घायल की पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी़ वहीं, दो अन्य लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पहुंची एंबुलेंस से लोगों ने घायलों व मृतक को बसंतपुर पीएचसी लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया. घायल नबीगंज ओपी के लखनौरा के मोहन साह का पुत्र गंगा साह (28), मदारपुर के परमा सिंह(55) व गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के सिसई गांव निवासी चंद्रमा महतो के पुत्र नरेश महतो बताये जाते हैं.

नरेश महतो की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ पीएचसी पहुंचे नबीगंज ओपी इंचार्ज रवींद्र पाल ने मृतक के पास मिले मोबाइल से फोन कर उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना देने के बाद ही मृतक की पहचान गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के सिसई के मदन दास (40) के रूप में हुई.

वहीं, गंभीर रूप से घायल मदारपुर निवासी परमा सिंह को चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर कर दिया. परिजन उन्हें लेकर जा ही रहे थे कि परमा ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पीएचसी बसंतपुर पहुंचे. शव को देख मृतक का पुत्र विलाप करने लगा. इसके साथ आये उसके गांव के लोग संभालते हुए ढाढ़स बंधा रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजन का बयान लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेजा. वहीं, घटना में क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें