लालबाबू व मिठू पुलिस रिमांड पर

सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र राहुल अपहरण व हत्याकांड में जेल में बंद लालबाबू सिंह व मिठू को नगर थाना पुलिस 48 घंटे के रिमांड पर लेकर दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. कोर्ट से दोनों के रिमांड का आदेश मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 4:53 AM

सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र राहुल अपहरण व हत्याकांड में जेल में बंद लालबाबू सिंह व मिठू को नगर थाना पुलिस 48 घंटे के रिमांड पर लेकर दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. कोर्ट से दोनों के रिमांड का आदेश मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम दोनों को रिमांड पर लिया. मीरगंज के बसंतपुर निवासी लालबाबू के घर पर ही राहुल की हत्या की गयी थी. लालबाबू, दीपू और मास्टरमाइंड आजाद ने ही रस्सी से गला घोंटकर राहुल की जान ली थी.

वहीं मिठू ने ही दिनेश प्रसाद के नाम पर सिम लिया. उसने ही राहुल के पिता राजकुमार गुप्ता से 30 लाख की फिरौती मांगी थी. दोनों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिल सकती हैं. पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस टीम दोनों से अलग-अलग और आमने-सामने बैठा कर भी पूछताछ कर रही है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी नगर थाना पहुंच लालबाबू और मिठू से गहन पूछताछ की. एएसपी ने कहा कि दोनों से रिमांड पर गहन पूछताछ जारी है. दोनों ने कुछ अहम खुलासे भी किये हैं. पुलिस की पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version